"स्मृतिशेष" एक श्रद्धांजलिपूर्ण फेसबुक पेज है, जो स्वर्गीय प्रो. जगलेश्वर प्रसाद जी की स्मृति में समर्पित है।
वे A.N.S. कॉलेज, बाढ़ (बिहार) में हिंदी विभाग के अध्यक्ष, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और एक महान साहित्यकार व चिंतक थे।
उन्होंने आजीवन शिक्षा, नैतिकता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात किया और समाज को वैचारिक गहराई दी।
पेज पर प्रकाशित विचार, लेख और चिंतन — सत्य, प्रेम, अहंकार, ईश्वर, जीवन और समाज जैसे विषयों पर आधारित हैं — जो किसी भी पाठक के अंतर्मन को छू सकते हैं।
यह पृष्ठ न केवल एक श्रद्धांजलि है, बल्कि विचारों की एक जीवित विरासत भी है।